हरदा-   मकड़ाई रियासत के राजा और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पिता राजा अजय शाह का लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान स्वर्गवास। केंसर पीड़ित अजय शाह का इंदौर में इलाज के दौरान हुआ स्वर्गवास,अंतिम दर्शन के लिए ग्राम खुदिया राज महल में लाया जाएगा। कल सुबह 10 बजे मकड़ाई में अंतिम संस्कार किया जाएगा । शेरो शायरी के लिए मशहूर उर्दू भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वाले ओर बैंक से BRS लेने के बाद 2014 में कांग्रेस में बिना शर्त शामिल हुए और बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए । एक भाई अजय शाह हरसूद विधानसभा से विधायक और मंत्री है वही दूसरे भाई संजय शाह टिमरनी विधानसभा से 3 बार BJP से विधायक रहे ।

अजय शाह कमलनाथ के करीबी माने जाते थे । वे अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते थे उनके बेटे अभिजीत शाह वर्तमान में टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और जनता की आवाज़ बने हुए है,छोटा बेटा राहुल शाह ग्राम खुदिया में सरपंच के पद पर है , अजय शाह मध्यप्रदेश अदिवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके है ।

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह - 8982369770