कांग्रेस पर हुए हमलों को लेकर ओम पटेल ने हमलावरों को चेताया

कांग्रेस पर हुए हमलों को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने पत्रकार वार्ता में खुलकर कहा,कि पिछले 24 घंटो में हमारे पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओ पर जो हमले हुए है । यह ये मंत्री जी के इशारे पर हुए है। और प्रशासन मौन है, हम जब भी शिकायत करने जाते है वे हमसे आवेदन लेकर रख लेते है। और कोई कार्यवाही नही करते है, इससे प्रतीत होता है, कि प्रशासन भी सत्ता पक्ष का साथ दे रहा है । कांग्रेस के आरोप पर BJP का कहना है कि कांग्रेस चुनाव हार रही है,इस कारण हमपर झूठे आरोप लगा रही है ।
जिला अध्यक्ष ओम पटेल का कहना है,
बीती रात को हमारे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहन विश्नोई पर, चीराखान के पास हमला हुआ । और आज दिन में हमारे प्रदेश सचिव गगन अग्रवाल पर हमला हुआ, जब वे अपने परिवार के साथ अपने निजी काम से खातेगांव जा रहे थे । दोनों घटनाओं की हम घोर निंदा करते है । इस प्रकार की घटनाएं BJP के गुंडे कर रहे है। यह सरासर मंत्रीजी के इशारे पर हो रहा है । ओर इसके अलावा ये देखिए प्रशासन मौन है । हमने कईबार जब भी घटनाएं हुई है,। हम थाने जाते है वे हमसे कहते है आवेदन दे दो । आज दो दो बारदात होने के बाद,हरदा में निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है । प्रशासन पूरा BJP का साथ दे रहा है,ओर अधिकारी उनसे मिले हुए है। ओर हरदा में केवल नंगा नाच हो रहा है । हरदा में अच्छे व्यापारी ओर समाज के लोग रहते है । लेकिन ये स्थिति हो रही है कि हर आदमी के साथ अन्याय हो रहा है । गुंडागर्दी की जा रही है । इसलिए हम इसकी घोर निंदा करते है । ओर आगे कोई ऐसी वारदात होती है तो हम इसका मुहतोड़ जबाब देंगे। वारदात करने वाले लोग कौन है, अगर इसका हमे पता लगता है तो हम इसकी सजा भी उसी तरह से देंगे । क्योकि प्रशासन से हमे अब कोई उम्मीद नही बची है ।
वही कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ये चुनाव हर रही है ओर बौखलाहट में इस तरह के झूठे ओर अनर्गल कारोप लगा रही है