स्लग - इस दिवाली 1 दिया राम के नाम का जरूर लगाना 

एंकर - प्रदेश में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारको को मैदान में उतारकर जनसभाओं का आयोजन कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते है आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनावी सभा मे जनता से इस दिवाली 1 दिया राम के नाम का लगाकर मतदान के दिन BJP को जिताने की बात कही 

वीओ - हरदा खिरकिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमल पटेल के पक्ष में आज खिरकिया में चुनावी सभा का आयोजन किया गया इस सभा को संबोधित करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आई और चुनावी मंच से शिवराज सरकार की तारीफ में कसीदे गड़े तो वही कांग्रेस पर जमकर  बरसी ओर कहा जो भगवान राम का नही हुआ वो नपक क्या होगा आपको याद है जिनके पूर्वजों ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे आ उनके बच्चे मंदिर मंदिर जा रहे है कांग्रेसी BJP पर तंज करते थे मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नही बताएंगे लेकिन BJP मंदिर भी वही बनवा रही और तारीख भी बता दिया है कांग्रेसीओ आना दर्शन भी करना और अपने पापो की माफी माँगना मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 माह की सरकार ने शिवराज सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया था चाहे संबल योजना हो या उज्वला योजना हो यहां तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों को भी 6 माह तक रुकने को कहा जाता था यही नही कांग्रेस ने इस चुनाव को युद्ध घोषित कर दिया है और स्वयं को कौरव ओर BJP को पांडव घोषित कर दिया है अब आप सब जानते है कि महाभारत में कौरवो का क्या हाल हुआ था इसलिए सतयुग हो या कलयुग जीत हमेशा धर्म की होती है और अधर्म का नाश होगा 17 तारीख को मतदाता पोलिंग बूथ पर जाएगा और कमल जा बटन दबाएगा BJP की सरकार बनाएगा 

न्यूज़ सोर्स : salim shah