पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
हरदा - झाडपा मे हुए मर्डर के आरोपी को रहटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।
विगत दिनों हरदा जीले के ग्राम झाडपा के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश होने की सूचना डायल 100 से रहटगांव पुलिस को मिली थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए रहटगांव पुलिस ने रैसलपुर निवासी अवतार सिंह पिता लखनलाल कोरकू उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया। रहटगांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया की 30 अक्टूबर को डायल 100 से सूचना मिली की ग्राम झड़पा मे मनोज गुर्जर के खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति ली लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौक़े पर पहुंचकर कर सूचनाकर्ता की शिकायत पर मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन द्वारा मामले को गंभीरता से लेटे हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेस्वरी महोबिया के निर्देशन मे टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया के मार्गदर्शन मे रहटगांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम शर्मा के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। जिसमे उप निरीक्षक पवन कुमारे, सहायक उप निरीक्षक संतोष वामने आरक्षक भगवानदास, आरक्षक राजेश भलावी, राजीव राठौर के द्वारा प्रयास कर साक्ष्य एकत्रित कर संदेह के आधार पर रैसलपुर निवासी अवतार सिंह पिता लखनलाल कोरकू उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबुला। जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसे टिमरनी न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।