हरदा - हरदा जिले में "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को "तिरंगा वाहन रैली" मिडिल स्कूल ग्राउंड से रवाना हुई । रैली को कलेक्टर  आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वाहन रैली में पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर डॉ.नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए। यह तिरंगा रैली तिवारी कोचिंग, अस्पताल चौराहे, जीपी माल, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, नारायण टाकीज, चांडक चौराहे, घण्टा घर, खेड़ी पुरा,  हनुमान मंदिर, प्रताप टाकीज होते हुए वापस मिडिल स्कूल ग्राउंड पर आकर संपन्न हुई।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626