हाल ही में BJP से कांग्रेस में आए, हरदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन की भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने, थाने में आचार संहिता उलंघन करने की शिकायत दर्ज कराई । BJP का कहना है कि सुरेन्द्र जैन द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कमल पटेल पर व्यक्तिगत रूप से आक्रमण करते हुए, जनता को गुमराह करने का काम किया है ।
 
दरसल दिनांक 06 नवम्बर को कांग्रेस पार्टी द्वारा छीपावड़ जिला हरदा में चुनाव सभा का आयोजन रखा गया था, उक्त सभा को सुरेन्द्र जैन द्वारा संबोधित करते समय भा.ज.पा. प्रत्याशी श्री कमल पटेल के लिए बाहूबली जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनकी छवि धूमिल की गई तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लघन किया है अपने भाषण में सुरेन्द्र जैन ने कई बार श्री कमल पटेल का नाम लेकर ये "बाहूबली आयेगा" "गुंडे लेकर आयेगा" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसी शब्दावली से वह मतदाताओं के बीच भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल का भय बताकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते है तथा आम जनता एवं मतदाताओं के बीच उनकी छवी घुमिल कर रहे है।
 
इसी सभा में सुरेन्द्र जैन द्वारा मतदाताओं को कमलनाथ सरकार के वचन पत्र का हवाला देते हुए आठ हजार रू. प्रतिमाह देने की बात कही जा रही है, किंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जो वचन पत्र जारी किया है, उसमें जनता के लिए आठ हजार रूपये प्रतिमाह देने का कोई वचन नहीं है और ना ही ऐसी कोई योजना का उल्लेख है। इस प्रकार सुरेन्द्र जैन सभा को संबोधित करते समय साफ तौर पर मतदाताओं को आठ हजार रुपये देने की बात करके सीधे-सीधे गुमराह कर प्रलोभित कर रहे है। सुरेन्द्र जैन द्वारा कांगेस का चुनाव प्रचार करते समय एवं सभा में भाषण के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल पर व्यक्तिगत् रूप से निराधार आरोप लगाकर उन्हें बाहूबली  तथा BJP कार्यकर्ताओं को गुंडा बताकर आम जनता में BJP प्रत्याशी के प्रति भय उत्पन्न कर रहे है तथा कांग्रेस पार्टी के घोषित वचन पत्र से भिन्न मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित कर रहे है। सुरेन्द्र जैन द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से सभाओं में उनके द्वारा दिये जा रहे अमर्यादित एंव आदर्श आचार संहिता के उल्लघनकारी वीडियों भी लाईव चलाये जा रहे है, जिससे भी चुनाव को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रहे है। हमारी माँग है कि कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र जैन के विरुध्द हरदा विधानसभा के प्रत्याशी श्री कमल पटेल के विरुध्द दुष्प्रचार करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लघन करने के कारण उनके विरुध्द उचित दंडात्मक कार्यवाही  की जाए
 
 
न्यूज़ सोर्स : salim Shah- 9753776667