काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

हरदा - वक़्फ़ संसोधन बिल 2024 के विरोध में आज मुस्लिम समाज ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की शहर क़ाज़ी मुफ़्ती मोहम्मद रिज़वान का कहना है कि जबतक बिल वापस नही होता है तबतक हमारा शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा
जमीयत उलेमा ए हिन्द ओर देश के सभी राष्ट्रीय मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर आज देशभर में मुस्लिम समुदाय ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा की ओर वक़्फ़ बोर्ड बिल संसोधन का विरोध जताया इसी कड़ी में हरदा जिले की जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में भी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने बाये हाथ पर काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा की ओर वक़्फ़ बोर्ड अमेंडमेंड बिल 2024 का विरोध किया वही शहर क़ाज़ी मोहम्मद रिज़वान ने अपनी तकरीर में सरकार द्वारा पेश किए गए इस बिल की ख़ामियों से मुस्लिम समुदाय को अवगत कराया शहर काज़ी का कहना है कि इस बिल में कई खमियाँ है जैसे वक़्फ़ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की नियुक्ति जो कि संविधान के अनुच्छेद 25 ओर 26 का हनन है , जिला अधिकारी को सर्वे का अधिकार देना जिससे वक़्फ़ संपत्तियों पर सरकारी कब्जे का खतरा है और वक़्फ़ बाय यूजर की अवधरणा खत्म करना जो मस्जिदों कब्रिस्तानों,ओर वक़्फ़ जायदादों को असुरक्षित करेगा इस तरह बिल की वजह से वक़्फ़ संपत्तियां जो समुदाय की धार्मिक और सामाजिक जरूरत के लिए है वे खतरा में पड़ेगी और सरकारी हस्ताक्षेप से मुस्लिम पहचान और विरासत नष्ट होगी इसलिए हम मांग करते हैं कि सरकार धार्मिक स्वायत्तता का उल्लंघन न करें इस बिल को वापस ले और नागरिकों की और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का सम्मान करें ।