भारतीय किसान संघ ने मूँग खरीदी 15 अगस्त तक, एवं स्लाट बुकिंग की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर  हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौपा ।


हरदा जिला ग्रीष्मकालीन मूँग उत्पादन में देश का अग्रणी जिला है । तथा प्रतिवर्ष मूँग बुआई का रकबा भी बढ़ता ही जा रहा है । जिले में पिछले वर्ष 1 लाख 43 हजार हेक्टेयर में मूँग की फसल की बुआई की गई थी । वही इस वर्ष 1 लाख 46 हजार हेक्टेयर में मूँग की फसल की बुआई की गई । जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 हजार हेक्टेयर अधिक है । हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिले में मूंग की बंपर पैदावार हुई है । प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग की फसल की खरीदी की जाती है । जिसकी पंजीयन की आखरी तारीख 22 जुलाई एवं फसल तुलाई की आखरी तारीख 31 जुलाई तक ही है । भारतीय किसान संघ का कहना है कि इस वर्ष मूँग खरीदी भी देरी से शुरू हुई, तथा किसान धरना आंदोलन एवं पोर्टल बन्द होने के कारण भी 15 दिनों तक मूँग ख़रीकी का कार्य नही हो पाया था । जिले में 34000 किसानों ने अपनी फसल का पंजीयन करवाया था । जिसमे से 24000 किसानों ने ही अपनी फसल का विक्रय किया है । शेष 10 हजार किसानों की फसल तुलाई 31 जुलाई तक करवाना पाना संभव नही है । इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि स्लाट बुकिंग की तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 10 अगस्त एवं खरीदी की तारीख 15 अगस्त तक बड़ाई जाए 

 

न्यूज़ सोर्स : SALIM SHAH - 8982369770