हरदा/ जिले के टिमरनी कांग्रेस विधायक कुं. अभिजीत शाह जब क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों द्वारा घटिया सड़क निर्माण के बारे में बताया जहां कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में गुणवत्ताहिन  मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि जो पुलिया निर्माण किया जा रही है उसमें मिट्टी युक्त काली रेत का प्रयोग किया जा रहा है जिसको लेकर देर रात विधायक मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारी को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि यह देखो ऊपर से नर्मदा नदी की रेट डाली है बाकी नीचे मिट्टी युक्त काली रेत  से पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा केली से लेकर कायदा तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य होना है जिसमें एक किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण, और एक बड़ी पुलिया सहित तीन छोटी पुलिया का निर्माण होना है जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 71 लाख रुपए से सैयद कंस्ट्रक्शन कंपनी को बनाना है वहीं कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने आरोप लगाया कि आदिवासी क्षेत्र में इस तरह ही ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जाता है और जनता के पैसों का भ्रष्टाचार अधिकारी और ठेकेदार के बीच होता है और गरीब आदिवासियों को विकास के नाम पर घटिया निर्माण और विकास  मिलता है जिससे वह परेशान होते रहते हैं वहीं मौके पर पहुंचकर कांग्रेस विधायक ने केली और कायदा के बीच बन रही पुलिया निर्माण के भ्रष्टाचार को उजागर किया और बताया की यह ठेकेदार पुलिया निर्माण में घटिया काली रेत का उपयोग कर निर्माण कार्य कर रहे हैं  यह  भी कह कि पूर्व में  ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड भी हो चुके है  जहां विभाग के अधिकारियों से ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है जबकि सड़क और पुलिया निर्माण में नर्मदा नदी की रेत का प्रयोग किया जाना चाहिए

इनका कहना :- मेरे द्वारा अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि आदिवासी क्षेत्र में किए जा रहे जो भी निर्माण कार्य है उसमें गुणवत्ता का ठीक ढंग से ध्यान रखा जाए नहीं तो शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई वही मेरे द्वारा ग्राम केली  और कायदा के बीच बना रही पुलिया निर्माण की जब जांच की तो स्थान पर घटिया काली रेट से पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर मेरे द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गई है की निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग ना किया जाए

 

कुं अभिजीत शाह कांग्रेस विधायक टिमरनी

विधायक जी दौरे पर थे जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि ठेकेदार द्वारा मिट्टी युक्त काली रेत का प्रयोग किया जा रहा है पुलिया निर्माण पर मौके पर पहुंचे  ठेकेदार   के सामने विधायक ने काली रेत दिखाई है जिसको लेकर मेरे द्वारा ठेकेदार को निर्देश किया गया है कि नर्मदा नदी की रेत से निर्माण कर करना है

सरवन कुमार गुप्ता एस डी ओ लोक निर्माण विभाग हरदा

कांग्रेस विधायक का एक वीडियो मुझे मिला है जिसमें पुलिया निर्माण संबंधित जांच की बात की जा रही है जिसको लेकर मैं सोमवार के दिन मौके पर पहुंच कर जांच कर ही कुछ बता पाऊंगा

सुभाष पाटिल   कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा

न्यूज़ सोर्स : Rakesh Kharka 7999497317