कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी , भ्रष्टाचार ,रेत उत्खनन कर गुंडागर्दी सहित जुआ सट्टे का अवैध कारोबार करवाया है ।


विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेडी में कांग्रेस प्रत्याशी डा.आर दोगने के समर्थन में छिंदवाड़ा के काग्रेस  सांसद नकुलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने सिर्फ एक ही प्रभार लिया युवाओं सट्टा शराब और अवैध कारोबार को लेकर नहीं की विकास की कोई बात इसी प्रकार भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए तीन बार के नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कृषि मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने जिले में लगभग 18 वर्ष  से विधायक और मंत्री रहते हुए गुंडाराज सहित अवैध जुआ सट्टा और एम डी पाउडर की बिक्री को लेकर युवाओं का भविष्य अंधकार में डाला है और कांग्रेस के हरदा विधान सभा प्रत्याशी डॉ आर के दोगने ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार की राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा कर रहा हूं जहां वर्ष 2013 में हरदा विधानसभा क्षेत्र का विधायक बना था और क्षेत्र को गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार  से मुक्त किया था वही उसी प्रकार जनता से फिर आशीर्वाद लेना चाहता हूं की गुंडागर्दी सहित अवैध गतिविधियों को रोक लगाने के लिए मुझे आशीर्वाद प्रदान करें ।

 

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा से शामिल हुए पूर्व नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने क्षेत्र में सिर्फ युवाओं का भविष्य खराब किया है जहां जुआ सट्टा सहित अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया है इसी के कारण मैं भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुआ ।