देवास जिले को हरदा जिले से जोड़ने वाला NH 59 A पर नर्मदा नदी पर 697.34 मीटर लंबे पुल को पार करते हुए इंदौर से हरदा होते हुए नागपुर को जाने वाले हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते है इस पुल पर वर्षा के कारण जगह जगह छेद हो गए कुछ छेदो को प्रशासन ने मरम्मत तो कर दिया है लेकिन कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है

 

हरदा ओर सेवास जिले को जोड़ने वाले नर्मदा नदी पर बने लगभग 700 मीटर लंबे पुल पर से हजारों भारी एव चार पहिया वाहन गुरजते है इंदौर बैतूल से होकर नागपुर के लिए दिनरात में कई यात्री बसें भी निकलती है 40 साल पुराना ये पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है और प्रसाशन मरम्मत करा चुका है अब एक बार फिर इस पुल में कई जगह गड्ढे ओर और छेद हो गए है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी प्रशासन के आला अधिकारी सूचना के बाद मौके पर पहुचे ओर 5×20 फिट की स्टील प्लेट लगाकर छेदों की मरम्मत कर दी है तथा बेरिकेट लगाकर वाहनों को एक साइड से निकाला जा रहा है ग्रामीणों की सतर्कता के कारण हादसा टल गया लेकिन अधिक वर्षा ओर बांधो के गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में इस जर्जर पुल की।निगरानी आवश्यक है नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है 
 

 

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह - 8982369770