हरदा - त्यौहारी सीजन में निजी यात्री बसो में तय क्षमता से अधिक सवारी बिठाने और मनमाना किराया वसूली की  शिकायतों को ध्यान में रखते हुए  जिला परिवहन कार्यालय के चेकिंग दल ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया। जिला परिवहन अधिकारी  राकेश अहाके ने बताया कि कलेक्टर  आदित्य सिंह के निर्देश पर प्रारंभ इस चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को कुल 12 वाहनो को चेक किया गया, जिसमे से 7 निजी यात्री बसो एवं 1 अन्य वाहन द्वारा मोटरयान  अधिनियमो का उल्लंघन करने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर शमन शुल्क रु. 5500 वसूल किया गया ।
उन्होंने बताया कि वाहन चालको को नियम पूर्वक वाहन संचालन, परिचालको को यात्रियो से अच्छा व्यवहार करने, तथा बस संचालको को अधिक किराया नही लेने हेतु निर्देशित किया।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626