बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने बकरी प्रजनन फार्म का किया अवलोकन

हरदा 1 अगस्त 2024/ बिहार सरकार की पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी, ने गुरूवार को हरदा जिले में प्रवास के दौरान बैरागढ हरदा स्थित बकरी प्रजनन फार्म का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि यह प्रजनन फार्म भारत सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन-उद्यमिता विकास कार्यक्रम से अनुदान प्राप्त योजना अंतर्गत संचालित है। मंत्री रेणु देवी ने हितग्राही डॉ. यास्मिन अली एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों से योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और योजना के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन की सराहना की। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. एस.के.त्रिपाठी, विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एन. बांके उपस्थित रहे।