महानगरों की तर्ज पर हरदा में भव्य मेले का शुभारंभ
हरदा - हरदा शहर में बर्षों बाद गर्मी के मौसम में मेले का भव्य शुभारंभ हुआ है, जो लगभग 1 महीने तक चलेगा। हरदा जिले के मिडिल स्कूल ग्राउंड जो की मेले के लिए प्रसिद्ध स्थान है वहां पर इस ग्रीष्मकालीन मेले का आयोजन किया गया है। शहर के बीचो-बीच होने के चलते लोगों की खासी भीड़ एवं बाहरी सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है। इस बार आम जन बच्चों एवं सभी वर्गों के लोगों को देखते हुए मेला समिति ने मौत का कुआं, झूले, घरेलू सामग्री सहित स्वच्छता के साथ-साथ विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। इसी के चलते महिलाओं एवं बच्चों का मेले में घूमने एवं उसका लुत्फ़ उठाने की चेष्टा उन्हें ग्रीष्मकालीन मेले तक खींच कर लाने मे सफल साबित हो रही है। इस मेले में बड़े-बड़े झूलों से लेकर गृहस्थी के समान एवं अन्य सभी चीजों का समावेश देखने को मिल रहा है।
इधर देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया एवं उपाध्यक्ष अंशुल गोयल अपने सह-परिवार एवं बच्चों के साथ मेले के शुभारंभ पर शिरकत करने पहुंचे। जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेड़ीया ने मेले की जमकर तारीफ करते हुए लोगों को मेले में आने का विशेष आग्रह किया। साथ ही मेला समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति ने इस मेले का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से किया है एवं हर वर्ग के लोगों की इच्छा अनुसार व्यवस्थाएं बनाई है जिसके लिए लोग मेले तक खिंचे चले आ रहे हैं वही नगर पालिका अध्यक्ष ने मेले का भ्रमण करते हुए मौत के कुएं मे घूमने वाली टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर का विहंगम दृश्य देखा। जहां पर फोर व्हीलर में एक लड़की ड्राइव करते हुए अपना कर्तव्य दिख रही थी। उन्हें यह देखकर उन सभी कलाकारों की हिम्मत एवं हौसले को देखकर हैरत अंगेज रह गई। मेले में स्वादिष्ट व्यंजन सॉफ्टी कैंडी पॉपकॉर्न सहित अनेकों प्रकार खान पान लोगों का काफी पसंद आ रहे है।