हरदा- हरदा आदर्श महाविद्यालय, हरदा के लिए गर्व की बात है कि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक कुलदीप मालवीय का 23 से 29 अक्टूबर 2024 तक हिसार, हरियाणा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन होने पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा द्वारा रासेयो बैच लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी (छात्र) तपिश सोलंकी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा) छाया लोंगरे, समाजकार्य के सहायक प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया, वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक संदीप खरे, नवीन दायमा एवं समस्त महाविद्यालय स्टॉफ ने भी बधाई दी  तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक छात्र-केंद्रित कार्यक्रम है और यह शिक्षा का पूरक है। यह शैक्षणिक विस्तार में एक महान प्रयोग है। यह निरंतर सामुदायिक संपर्क के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों के बीच स्वैच्छिक कार्य की भावना पैदा करता है। यह हमारे शैक्षणिक संस्थानों को समाज के करीब लाता है। यह परिसर और समुदाय, कॉलेज और गांव, ज्ञान और कार्रवाई के बीच एक कड़ी है। NSS का समग्र उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व विकास करना है। यह उच्च शिक्षा प्रणाली को एक विस्तार आयाम देता है और छात्र युवाओं को सामुदायिक सेवा के लिए उन्मुख करता है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने कहा कि रासेयो के द्वारा समाज सेवा के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व विकास होता हैं। तथा एनएसएस का आदर्श वाक्य  'मैं नहीं, बल्कि आप'। यह लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को बनाए रखता है तथा दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करता है और साथी मनुष्यों के प्रति भी विचारशीलता दिखाता है।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626