राहुल गाँधी पहुँचे हरदा

हरदा
हरदा जिले की हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मंच से हरदा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने एवं टिमरनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह के पक्ष में वोट मांगेंगे, गौरतलब है कि सिराली में आमसभा के लिए बने मंच पर हरदा के प्रत्याशी RK दोगने, टिमरनी प्रत्याशी अभिजीत शाह के साथ पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पावर,वर्तमान अध्यक्ष ओम पटेल,भारत जोड़ो यात्री ओर हरदा विधानसभा की दावेदारअवनी बंसल,सांसद प्रत्याशी रामु टेकाम,हेमंत टाले,पप्पू जायसवाल,बद्री पटेल,अजय शाह, दीपक सारन सहित कांग्रेस के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कांग्रेसी नेता एक साथ देखे गए अव कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव मैदान में है और ये एकता बरकरार रही तो कांग्रेस की जीत निश्चित है