हरदा- शहर को जोड़ने वाला रेलवे डबल फाटक नंबर 204 पर मेटनेस कार्य किया जाएगा। इसके चलते तीन दिनों तक रेलवे गेट बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों का आवागमन बंद रखा ज अधिकारियों ने पुलिस को इस संबंध में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक के हरदा यार्ड किमी 669/1-3 अप रोड में रेलवे गेट नंबर 204 पर अति आवश्यक अनुरक्षा जाएगा। शुश्वार को रात 10 बजे से इसे बंद कर कार्य किया जाएगा। जो अक्टूबर को सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों का आवागमन बंद रखा जाएगा। इसके लिए याताय लिए पुलिस स्टॉफ लगाने की मांग की।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626