वोट डालकर फोटो वायरल करने वाले पूर्व पार्षद पर FIR

 मतदान के दिन अपना मत BJP को डालकर फोटो वायरल करना BJP के पूर्व पार्षद ओर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष को भारी पड़ गया कांग्रेस की शिकायत पर  सिटी कोटवी में FIR दर्ज कर कर

हरदा खिरकिया विधानसभा के हरदा के वार्ड क्रमांक 22 के पोलिंग बूथ क्रमांक 121 प्राथमिक शाला लाल स्कूल हरदा में BJP के पूर्व पार्षद एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलावर खान ने अपना वोट BJP को  डालकर उस इवीएम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसकी शिकायत कांग्रेस ने मध्यप्रदेश चुनाव आयोग एवं  DEO को Eमेल के माध्यम से की थी कांग्रेस की शिकायत पर थाना कोतवाली हरदा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई 

वीओ 2 शिकायत के अनुसार भाजपा नेता के दिलावर खान न केबल मतदान केंद्र के अंदर अपना मोबाइल लेकर गए बल्कि भाजपा को वोट करने के बाद उन्होंने ईवीएम मशीन की तस्वीर भी ली तस्वीर को बाहर आकर उन्होंने भाजपा आईटी सेल व्हाट्सएप्प ग्रुप में पोस्ट भी किया।

जो कि  निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना है  मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में मोबाइल को मतदान करने के दौरान साथ रखा और मतदान उपरांत भाजपा निशान की लाल बत्ती जली हुई तस्वीर भी खींची। इस तस्वीर को भाजपा के ग्रुप में वायरल किया। कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक इस तस्वीर के द्वारा दिलावर खान   अन्य मतदाताओं को इस बात के लिए तैयार कर रहे है कि  वे भी मोबाइल लेजाकर  

न्यूज़ सोर्स : Salim Shah Harda