हरदा-  हरदा जिले के रहटगांव तहसील में शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय में अचानक एक छात्रा का स्वास्थ्य खराब हो गया । जिसे उपचार के लिए छात्रावास स्टाफ के द्वारा अस्पताल लाया गया अस्पताल लाने के पूर्व ही रास्ते में छात्र की मौत हो गई ।
कक्षा  सातवीं की पढ़ने वाली छात्रा मौत के बाद आवासीय  विद्यालय पर मौत के करणों को लेकर सवाल उठ रहे है,  मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ग्राम जटपुरा निवासी सुहानी पिता प्रेम नारायण बघेल है,  अचानक सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे छात्रावास स्टाफ द्वारा अस्पताल लाया गया था। वही बताया जाता है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई , जहा छात्र के शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया टिमरनी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया ।