सरपंच समेत तीन आरोपी एम डी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार:

हरदा पुलिस का तगड़ा एक्शन, 14.10 लाख की संपत्ति जब्त, नशा तस्करों पर शिकंजा कसा।


हरदा। रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने इंदौर रोड पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 53 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक सुजुकी एक्सप्रेसो कार (क्रमांक MP 47 CA 4489) और कुल 14.10 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।ग्राम बैडी के सरपंच रामदयाल विश्नोई भी शामिल हैं।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सिविल लाइन का स्थायी वारंटी परमानंद विश्नोई सफेद रंग की कार में इंदौर रोड से हरदा की ओर आ रहा है। सूचना पर एसडीओपी हंडिया के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। बजाज शोरूम और हनुमान मंदिर के बीच घेराबंदी कर कार को रोका गया।

तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

तलाशी में परमानंद विश्नोई की जेब से 16 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 3.20 लाख रुपये), सरपंच रामदयाल विश्नोई के पास से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 3.40 लाख रुपये), और हरिशंकर विश्नोई के पास से 20 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 4 लाख रुपये) बरामद हुई। कार को भी जब्त कर लिया गया।

स्थायी वारंटी और सरपंच का आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी परमानंद विश्नोई पर हत्या, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब परिवहन और धमकी समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सरपंच रामदयाल विश्नोई की संलिप्तता ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

 पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कहा

हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कहा, "जिले को नशामुक्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में एक अहम कदम है। जल्द ही जिले से एमडी ड्रग्स जैसे खतरनाक पदार्थों  मुफ्त किया जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि मनोज दुवे, उनि प्रकाश सोलंकी उनि मनीष चौधरी, सउनि दिनेश शेखावत, प्रआर 210 मनीष पठारिया, प्रआर 24 कुलदीप भदोरिया, प्रआर 38 प्रवीण रघुवंशी, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, आरक्षक 206 उमेश पवार, आरक्षक 237 राहुल वर्मा आरक्षक चालक 232 सचिन चौधरी सैनिक 46 संतोष ओझा, सैनिक 121 गजेन्द्र की रही।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626