हरदा- हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की रासेयो इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम रन्हाई कलां में  दिनांक 17/02/2025 से दिनांक 23/02/2025 तक  आयोजित किया जा रहा हैं। एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित इस शिविर में स्वयंसेवकों में अत्यधिक हर्षोल्लास दिखाई दिया।प्रातः 10:00 बजे सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय पहुंच गए और वहां से बस द्वारा ग्राम रन्हाई की ओर रवाना हुए। बस में स्वयंसेवकों ने अत्यधिक जोश के साथ रासेयो के नारे लगाए एवं लक्ष्य गीत का गायन किया। शिविरार्थी शिविर में उत्साह पूर्वक पहुंचे तत्पश्चात शिविर की साफ सफाई की गई एवं शिविर को व्यवस्थित किया गया रैली पोस्ट निर्मित कर ध्वजारोहण किया गया । शिविरार्थीयों को पांच दल - समूह में विभाजित किया गया। कोर समूह के लीडर्स ने सभी स्वयंसेवकों को अनुशासन का महत्व समझाया। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत  के सरपंच मनोहरलाल जी देवड़ा, माध्यमिक शाला के प्राचार्य जफर अली के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
सहायक प्राध्यापक समाजकार्य प्रभुदयाल उमरिया, सुनील लौंगरे, दीपिका गौर एवं दीपक ठाटे विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक रोहित यादव एवं तुलसी धनगर ने की।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती व एनएसएस के प्रेरणाा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत छात्रा पलक, आराधना, सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सोलंकी ने किया। पंचायत सरपंच ने शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को शिविर में सहभागी होने की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास है। श्रम सेवा सहयोग जैसे जीवन मूल्यों पर आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी को श्रेष्ठ नागरिक बनने का संस्कार प्रदान करती है। शासकीय विद्यालय के प्राचार्य जफर अली ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी चरित्र निर्माण, देशभक्ति, अनुशासन का पाठ सीखते है। प्रभुदयाल उमरिया, दीपिका गौर व सुनील लौंगरे ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। शिविर उद्घाटन के मौके पर आये  अतिथियों एवं ग्रामीण जनों के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी छात्रा छाया लौंगरे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छात्र तपिश सोलंकी ने किया ।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626