बिजली व नहर में पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हरदा विधायक डॉ. दोगने

हरदा :- सरकार द्वारा किसानों की मूंग फसल की सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया है परंतु उचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है व किसानों को विद्युत विभाग द्वारा बिजली भी उचित प्रकार से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानो की उक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने , किसान एवं कांग्रेसजनों के साथ मिलकर ग्राम अबगांवकला की झाड़पा माइनर पर नहर के पानी में धरने पर बैठे। हरदा विधायक डॉ. दोगने के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही हंडिया तहसीलदार सहित जल संसाधन विभाग व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर हरदा विधायक से धरना समाप्त करने का निवेदन किया परन्तु विधायक डॉ. दोगने किसानो की समस्या के निराकरण की मांग पर अडिग रहे और मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता वह धरने पर से नहीं उठेगे। इसके पश्चात हरदा कलेक्टर द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने से दुरभाष पर चर्चा कर आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा किसानो की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा प्रत्येक किसान को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व बिजली मिले ऐसी व्यवस्था की जावेगी। हरदा कलेक्टर द्वारा दिए गए आश्वासन के उपरांत हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान हरदा विधायक के साथ दीपक सारण, राजेश पटेल गोयत, राहुल पटेल, सुरेश बेड़ा, राहुल सारण, कैलाश पटेल, अंकित मतवा, जयप्रकाश वल्लभ, धीरेंद्र जाट, धरर्मा पटेल, ओम गोदारा, रेवा शंकर खोखर, मनोज बेड़ा, लक्ष्मीनारायण जाट, ऋषभ खोकर, उमाशंकर सहित अन्य किसान व कांग्रेस जन उपस्थित थे।