*कोर कमेटी ने सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के बयान का किया खंडन *

हरदा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर (राजू भांजा) ने कल जिले के वरिष्ठ पत्रकार से वार्ता का एक वीडियो जारी कर कहा था कि विधायक और मंत्री रहते हुए कमल पटेल ने ब्राह्मणों के लिए क्या किया सर्वब्राह्मण समाज की कोई बखत नहीं है हमेशा ब्राह्मणों को कमजोर समझा गय इस बार सर्वब्राह्मण समाज बीजेपी का सफाया करेगी यह बातें सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पराशर ने अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कही थी पराशर ने कहा था कि पूरे जिले में ब्राह्मण समाज बीजेपी का सफाई करें ताकि BJP को समझ में आना चाहिए की 30 सालों से हम भाजपा के पक्षधर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी पार्टी ने ब्राह्मण समाज को कोई सहयोग नहीं किया पराशर ने बीजेपी का खुलकर विरोध करते हुए बदलाव की बात कहीं थी क्या परिवारवाद ही राजनीति है वर्तमान में कृषि मंत्री अपने परिवार के अलावा किसी अन्य को राजनीतिक पदों पर पदासीन होने नहीं देना चाहते राजनीतिक क्षेत्र में ब्राह्मण समाज की हमेशा उपेक्षा देखने को मिली है आज तक हम एक भी ब्राह्मण को जिला अध्यक्ष नहीं बना पाए नगर पालिका अध्यक्ष नही बना पाए,जिला पंचायत सहित कहीं पर भी ब्राह्मण विराजित नहीं है जबकि जिले में 30 से 40 हजार ब्राह्मण समाज के मतदाता है
आज सुबह इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरदा विधानसभा की राजनीति में उबाल आ गया ओर समाज के लोगो मे तरह तरह की बातें शुरू गई शाम होते होते मामला इतना गर्म हो गया कि ब्राह्मण समाज की कोर कमेटी को प्रेसवार्ता कर सफाई देनी पड़ गई आनन-फानन में BJP के मंत्री कमल पटेल के PRO द्वारा जिले के सभी मीडियाकर्मियो को मैसेज कर एक निजी होटल में प्रैसवार्ता आयोजित की गई जिसमे ब्राह्मण समाज की कोर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सहित सदस्य गण शामिल हुए ओर उन्होंने जिला अध्यक्ष के वायरल वीडियो वाले बयान का खंडन करते हुए कहा कि सर्वब्राह्मण समाज का एक सामाजिक संगठन है न कि राजनैतिक संगठन पिछले 30 वर्षों में संगठन ने कभी भी किसी राजनैतिक दल के पक्ष में मतदान करने की बात नही की ओर न ही कभी कहेंगे समाज मे सभी के अपने अपने मत होते है वे अपने विवेक और विचारधारा के अनुसार मतदान करने के लिए स्वतंत्र है समाज के जिला अध्यक्ष राजेश पराशर द्वारा दिया गया बयान उनका निजी हो सकता है सर्वब्राह्मण समाज का नही उनके इस बयान का समाज के अन्य किसी भी व्यक्ति का कोई लेना-देना नही है। सर्वब्राह्मण समाज कोर कमेटी उनके इस बयान से सहमत नही है। बयान देने से पहले जिला अध्यक्ष ने समाज के किसी संगठन से ओर न ही किसी सगस्य से सहमति ली है। अध्यक्ष के दिए इस बयान के बाद अब कोर कमेटी बैठक कर, सभी सदस्यों की सहमति लेकर आगे का निर्णय लेगी। आगे पराशर जिला अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे या उन्हें अपना पद खोना पड़ेगा