मध्य प्रदेश का चुनाव संपन्न हुआ। कल प्रदेश के कई मित्रों से इन 10 बिंदुओं पर बात हुई, और कई तरह के मत सामने आये । 

 

१- लाड़ली बहना योजना पूरी तरह से निष्प्रभावी नहीं हुई है। इसका फ़ायदा BJP को मिला है। 

 

२- बदलाव का माहौल है, कांग्रेस को अच्छे वोट मिले हैं। 

 

३- कुछ जगहों पर प्रत्याशी चयन और अति आत्मविश्वास का नुक़सान संभव है। 

 

४- भाजपा के कुछ दिग्गज प्रत्याशियों से मतदाता नाराज़ थे, परिणाम चोकाने वाले हो सकते हैं। 

 

५- मालवा, ग्वालियर-चंबल ये ऐसे संभाग है जहां कांग्रेस पिछली बार से बेहतर कर सकती है। 

 

६- हवा एक जैसी नहीं रही पूरे प्रदेश में, आँधी कहीं नहीं थी। 

 

७- RSS ने वैसी ताकत नहीं लगाई जैसी पहले लगाया करती रही है। 

 

८- जाति जनगणना के वादे का दो तरफा असर पड़ा है। जहां एक वर्ग भाजपा के पक्ष में मज़बूती से आया है, तो वही दूसरा वर्ग भाजपा से छिटका भी है । 

 

९- नरेंद्र सिंह तोमर के वीडियो का प्रदेश व्यापी प्रभाव नहीं पड़ा है। कांग्रेस चाहती तो इसे बड़ा मुद्दा बना सकती थी ।

 

१०- मोदी मैजिक गाँवों में कमज़ोर पड़ा है। इसका मतलब साफ है,गाँवो में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है ।

 

*इन सभी के मत जानने के बाद मुझे लगता है 3 तारीख़ तक इंतज़ार करना ही होगा। हालाँकि कांग्रेस के चांसेज बेहतर लग रहे, लेकिन अभी किसी नतीज़े पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। *

न्यूज़ सोर्स : Salim Shah