हरदा , कृषि उपज मण्डी हरदा 10 से 19 नवम्बर तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में नीलामी कार्य बंद रहेगा।  10 नवम्बर को धनतेरस, 11 को छोटी दीपावली, 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 14 को भाईदूज, 15 नवम्बर को बिरसामुण्डा जयंती तथा 16 से 18 नवम्बर तक मण्डी कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन में होने तथा 19 नवम्बर को रविवार के कारण  नीलामी कार्य  बंद रखा गया है। सोमवार 20 नवम्बर को शुभ मुहूर्त में प्रातः 9ः30 बजे से नीलामी कार्य प्रारम्भ होगा।अत: किसानों से अपील की है कि 10 से 19 नवम्बर तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में अपनी उपज विक्रय के लिये नहीं लावें। 

 

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626