हरदा - आयुष विभाग हरदा के अंतर्गत ग्राम बिच्छापुर में संचालित हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र में कार्यरत योग प्रशिक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा को गणतंत्र दिवस पर सम्माथनित किये जाने हेतु रक्षा मंत्रालय के द्वारा नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है। प्रदेश में आयुष विभाग के 562 हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र संचालित है। जिसमें से 26 योग प्रशिक्षको को सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इन 26 प्रशिक्षकों में हरदा जिले से लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा को भी चयनित किया गया है। दिल्ली में प्रथम कार्यक्रम महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति मे होना है। कार्यक्रम पश्चात् रात्रि मे लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ भोज में शामिल होंगे।

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह - 8982369770