बेसकिमती सरकारी जमीन पर व्यापारी ने पक्का निर्माण कर किया कब्जा,जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

चारूवा। चारूवा के गुप्तेश्वर चौराहे के समीप प्रवेश द्वार के पास बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने प्रशासन की अनदेखी के चलते लाखो रुपए की कीमती जमीन पर कब्जा कर धड़ल्ले से व्यापार कर रहा है।किंतु जिम्मेदारों ने उक्त कब्जा हटाने की कभी पहल नहीं की।जहा एक ओर चारूवा, मोरगड़ी में करीब 150 से अधिक छोटे व्यापारियों को नोटिस जारी कर अपनी अपनी दुकानों से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई वही उक्त व्यापारी की प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर रोड़ के पास 3 सौ वर्गफूट पर किए गए पक्के निर्माण को हटाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना न तो स्थानीय निकाय ने जरूरी समझा और ना ही राजस्व विभाग ने इसे हटाने के लिए कोई कदम उठाया।व्यापारी द्वारा अपनी हठधर्मिता करते हुए किए इस निर्माण से निस्तार का पानी निकलने में रहवासियों को असुविधा होगी और इस निर्माण से होने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए स्थानीय निकाय और राजस्व विभाग के समय और रुपयों का अपव्यय होगा।तो फिर आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि अतिक्रमण किए जाने को लंबा समय बीत जाने के बाद भी संबंधित अतिक्रमणकारी को एक नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर ली। उसे अतिक्रमण करने से नही रोका गया।देखते ही देखते उसने पक्का निर्माण कर लिया और अपनी निजी दुकानें होने के बाबजूद कब्जे को सरकारी भूमि पर बिल्डिंग निर्माण के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री रखकर बेखौफ व्यापार कर रहा है। जिम्मेदारों द्वारा किए जा रहे इस असमान व्यवहार से ग्रामीणों में असंतोष उपज रहा है।
पानी निस्तार के लिए सीएम हेल्पलाइन पर कर चुका शिकायत ।
अतिक्रमणकारी द्वारा करीब 6 माह पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दुकानों से सामने से पानी निकासी न होने की शिकायत की गई थी।शिकायत का निराकरण करते हुए हजारों रुपए खर्च कर जेसीबी से जिस सरकारी भूमि पर से होते हुए बारिश और निस्तार का पानी निकालने की व्यवस्था बनाई गई थी बाद में उसी सरकारी भूमि पर उक्त व्यापारी ने पक्का निर्माण कर अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान की सामग्री बेचना शुरू कर दिया।
मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और मेले में आने वाली जनता के लिए कर सकता है प्रशासन उपयोग ।
जिस सरकारी जमीन पर पक्की दुकान बनाकर व्यापारी द्वारा कब्जा किया गया है वह मंदिर पहुंचने वाले मार्ग से लगी हुई है आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान गुप्तेश्वर के दर्शन करने पैदल ट्रैक्टर ट्रॉली ,बस चारपहिया वाहनों मोटरसायकल और पैदल पहुंचेंगे। प्रशासन उक्त पक्के निर्माण से अतिक्रमण हटाकर उक्त निर्माण मंदिर समिति को सौंपकर दिव्यांग, बच्चो बुजुर्गो ,धात्री महिला दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का निर्देश देकर एक अनूठी पहल कर सकती है।जिससे लोगो को सुविधा मिलने के साथ साथ अतिक्रमणकर्ता को सबक भी मिलेगा।जब इस संबंध में ग्राम पंचायत चारूवा के सचिव मयंक पस्टारिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इनका कहना है- संबंधित मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी ।
( अशोक कुमार डेहरिया, एसडीएम , खिरकिया )