मन चंगा तो कटौती में गंगा का संदेश देने वाले महान संत को बसपा ने किया याद

हरदा: कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं,बल्कि अपने कर्म के कारण होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं मन चंगा तो कटौती में गंगा का संदेश देने वाले महान संत गुरु रविदास जी ने जातिवाद और अंधविश्वास के खिलाफ काम किया था वह एक महान भारतीय संत कवि भी थें उन्होंने ऐसे समाज की परिकल्पना की थी जिसमें सभी इंसान समान हो ,भेदभाव आधारित जाति वर्ण व्यवस्था ना हो।उन्होंने समस्त बहुजन समाज के लोगों को जाति मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। यह बात बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल गन्नौरे ने खेड़ीपुरा स्थित संत रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कही।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष टीपी चौधरी, दयाराम राठौर, ज्ञानिश तिलवारी, संजय निवारे, मुकेश राठौर, प्रहलाद राठौर, सुनील लोहारे, रामेश्वर डोंगरे तथा शुभम तिलवारी आदि शामिल रहे।