हरदा - हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम पिड़गांव में दिनांक 24/02/2024 से 01/03/2024 तक आयोजित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर पंचायत सचिव मनीष व्यास तथा  समाजकार्य प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा तथा सहायक प्राध्यापक योगिता गौर विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती व एनएसएस के प्रेरणाा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत छात्रा मयूरी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा) वाणी धार्मिक, सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सोलंकी, ने किया। पंचायत सचिव मनीष व्यास ने शिविर में उपस्थित स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं को शिविर में सहभागी होने की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास है। श्रम सेवा सहयोग जैसे जीवन मूल्यों पर आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी को श्रेष्ठ नागरिक बनने का संस्कार प्रदान करती है। समाजकार्य प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी चरित्र निर्माण, देशभक्ति, अनुशासन का पाठ सीखते है। गणेश विश्वकर्मा,अरुण कुमार व योगिता गौर ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। शिविर उद्घाटन के मौके पर आये  अतिथियों एवं ग्रामीण जनों के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी तपिष सोलंकी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक जयंत राठौर एवं अमित भमोरे ने किया ।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626