अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

हरदा - एक युवक को सोसल मीडिया पर पिस्टल लहराते वीडियो बनाकर शेयर करना भारी पड़ गया, पुलिस ने युवक ओर उसके साथी को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है पूछताछ के बाद इनके ओर साथियों की गिरफ्तारी ही सकती है
हरदा जिले में सोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल ही रही थी जिसमे एक युवक अपने हाथ मे पिस्टल लहराते नजर आ रहा है वायरल वीडियो पर हरदा SP अभिनव चौकसे ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए युवक की पहचान के बाद छीपावड़ थाना पुलिस द्वारा पूनम उर्फ कल्लू वविश्नोई को गिरफ्तार कर लिया पूनम से पूछताछ पर उसने ये स्टल मांदला निवासी दीपक यादव का होना बताया पुलिस ने दीपक पिता भगीरथ यादव को मांदला बस स्टैंड से 1 पिस्टल ओर 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया ओर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 83/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है