हरदा - वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला हरदा (भारतीय मजदूर संघ की इकाई )के माध्यम से आज दिनांक 27 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन  कलेक्टर महोदय के द्वारा दिया गया। जिसमें सिराली वन क्षेत्र के वनग्राम सांवरी में ओलावृष्टि आंधी , बारिश से प्रभावित फसल  का नुकसान का सर्वे कराकर जल्द से जल्द मुआवजा एवं राहत राशि की मांग की गई जिसमें।  प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी, जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद मर्सकोले, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष रामदास भुसारे एवं वीर सिंह राजपूत और भारतीय मजदूर संघ के नर्मदापुरम संभाग के विभाग प्रमुख जितेंद्र सोनी एवं अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626