ग्रामवासियों को "जागरूक नागरिक मजबूत राष्ट्र" के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक l

हरदा- हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के परियोजना कार्य मे सर्वप्रथम मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर एवं नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को निष्पक्ष मतदान और शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बौद्धिक सत्र में जिसका विषय जागरूक नागरिक- मजबूत राष्ट्र और शिक्षा के साथ अनुशासन था। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट कमलेश जी सेजकर ( अध्यक्ष संचार एवं संकर्म समिति जिला पंचायत हरदा), ललित जी पटेल ( सभापति कृषि समिति जिला पंचायत हरदा) तथा आशीष शर्मा जिला जिला संगठन मंत्री (ABVP) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम शर्मा (नर्मदापुरम संभाग सेवा प्रमुख) तथा विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे। इस सत्र की अध्यक्षता स्वयंसेवक दिनेश पांसे एवं निकिता राजपूत ने की। अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बौद्धिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्याम शर्मा (नर्मदापुरम संभाग सेवा प्रमुख) ने कहा कि आज का युवा जागरूक है और हमारा युवा देश के विकास के लिए भी सोचता है।वो सिर्फ अपने केरियर की ही नही सोच रहा।युग पुरुष विवेकानंद की प्रेणना युवाओं को लेनी चाहिए। उन्होंने शिकागो सम्मेलन में भारत का नेतृत्व कर विश्व को मार्गदर्शन दिया। गलत प्रलोभन से जो नेता जनता को भ्रमित करते है वो अगर जीते तो राष्ट्र का अहित करते है। युवा अवस्था वह महत्वपूर्ण अवस्था है युवा देश को सबल बना सकता है।बस शर्त हो अपने दृष्टि कोण और निष्कियता को त्यागे को बदलने की अवश्यकता है।आशीष शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम अनुशासन के साथ बहुत कुछ सीखते है।शिक्षा के नाम से डिग्री तो ले रहे है लेकिन वास्तविक शिक्षा से उसका कोई लेना देना नही है। विश्व भारत की ओर देख रहा है तो भारत भी युवाओं की ओर देख रहा है। तो आप भी देश की समृद्धि में योगदान देना है। राष्ट्रीयता की भावना हमे अनुशासन में रहना सिखाती है। भारतीय चिंतन आपको नई ऊर्जा का संचार करता है। जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर ने स्वयं सेवकों को बताया कि सजग और जागरूक मतदाता देश की पहचान है ।देश की सेवा भावना सच्चे अर्थों में सेवा है।
जिस और युवा चलता है उस ओर जमाना चलता है और देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। हमारा दायित्व वह कर्त्तव्य बनता है कि राष्ट सेवा में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक दिनेश पांसे एवं निकिता राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तुलसी धनगर, आनंद, आयूशी स्वयं सेवक स्वयं सेविका आदि ने भी अपनी बात रखी।इस बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी, सहायक प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया,सहायक कार्यक्रम अधिकारी वाणी धार्मिक एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सोलंकी तथा सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। आये अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी नेहा प्रजापति ने व्यक्त किया एवं मंच का सफल संचालन मयूरी शर्मा ने किया ।