रविवार को गल्ला मण्डी व कलेक्ट्रेट क्षेत्र का विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा ।

हरदा - महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा अनूप सक्सेना ने बताया कि रविवार को 11 केवी गल्ला मंडी व कलेक्ट्रेट फीडर पर आवश्यक कार्य होने के कारण सुबह 8 से लेकर 12 तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान इससे संबंधित क्षेत्र शिवम वाटिका, मदीना कॉलोनी, सकुर कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया एवं पीलिया खाल में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा।
न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626