गुमशुदा 9 वर्षीय बालक की नाले में  डूबने से मौत पुलिस ने शव किया बरामद

 

हरदा- सिराली थाना क्षेत्र मैं रहने वाले ताज ड्राइवर के 9 वर्षी बालक सुबह 10:00 बजे से लापता था उसकी तलाश परिजन कर रहे थे वहीं देर रात बालक का शव मालपुर रोड पर बने नाले में  मिला जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है  और पीएम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा

 

इनका कहना

 

सुबह 10:00 बजे से 9 वर्षीय बालक लापता था जिसकी तलाश जारी थी जहाँ  मालपुर रोड पर बने नाले में बालक का शव मिला है जिसका पीएम खिरकिया अस्पताल में कराया जा रहा है 

 

अमित भावसार थाना प्रभारी सिराली

 

---------

न्यूज़ सोर्स : rakesh kharka 8602289330