कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने आंधी तूफान से तबाह हुए आशियानो की मदद के लिए क्षेत्र का किया दौरा

 

हरदा - टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने  सिराली ब्लॉक के ग्राम "  पहट कलां और चौकी मुहाल में आई आंधी तूफान से दो परिवारों का आशियाना तबाह हो गया जहाँ विधायक ने कहा की  मेरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम की एक बहन के ऊपर दीवाल भी गिर गई ।  जिसकी सूचना जैसे ही मुझे मिली वैसे ही राजस्व टीम , पटवारी , सचिव के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और दोनो परिवारों को मेरी ओर से 10 -10 हजार देने की घोषणा की । साथ ही  RBC 6-4 के अंतर्गत भी जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने के लिए  संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए

इनका कहना

 

आंधी तूफान में जिन लोगों नुकसान हुआ है उसके लिए खिरकिया और सिराली तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें

 

संजीव नागु अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया


न्यूज़ सोर्स : rakesh kharka 8602289330