अवैध उत्खनन रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करें- कलेक्टर 

 

         कलेक्टर  और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान दिए निर्देश

हरदा/  कलेक्टर  आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे ने मंगलवार रात को हंडिया तहसील के ग्राम भमोरी, मनोहरपुरा और सुरजना का दौरा कर वहां नर्मदा नदी में से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन व उसके परिवहन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरदा, एसडीओपी हरदा, तहसीलदार हंडिया सहित खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। 

          कलेक्टर  व पुलिस अधीक्षक  ने हरदा के खेड़ीपुरा स्थित खनिज जांच नाके का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से रेत के परिवहन की जांच के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने नाके पर मिली पंजी का अवलोकन भी किया।

 

न्यूज़ सोर्स : rakesh kharka 8602289330