निरीक्षक संजय चौकसे होंगे टिमरनी थाना प्रभारी

हरदा / टिमरनी थाने के नए प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे को बनाया गया है। गौरतलब रहे कि टीआई सुशील पटेल की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम की शिकायत के बाद उन्हें पीएचक्यू अटैच किया गया है।

जिसके बाद स्थानीय व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षक प्रहलाद मर्सकोले को थाने का प्रभारी बनाया गया था। लेकिन 29 मई बुधवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी कर निरीक्षक संजय चौकसे को टिमरनी थाने का प्रभारी बनाया गया है।

पूर्व में  चुनाव आयोग को हुई थी शिकायत के बाद रिक्त पद के लिए पीएचक्यू से आदेश जारी के चौकसे को टिमरनी थाने का प्रभारी बनाया गया है।

न्यूज़ सोर्स : rakesh kharka 8602289330