शहर में नल बेध कनेक्शन धारीयो की शिकायत पर वार्ड क्रमांक 2 के अवैध नल कनेक्शन काटे , सतत जारी रहेगी करवाई

शहर में नल बेध कनेक्शन धारीयो की शिकायत पर वार्ड क्रमांक 2 के अवैध नल कनेक्शन काटे , सतत जारी रहेगी करवाई
सुचारू जलप्रदाय हेतु नगर पालिका ने काटे अवैध नल कनेक्शन लगाए फेरुल
हरदा / शहर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के द्वारा वार्ड क्रमांक 2 की नई आबादी में अवैध नल कनेक्शनों की जांच कर लाइन काटी गई,जिसमें पाइप लाइन से बिना फेरूल के नल कनेक्शन पाये गये ऐसे अवैध नल कनेक्षकन काटकर फेरुल लगाए गए जिससे वार्ड में सभी लोंगो को निमित रूप से जल प्रदाय हो रहा है। अवैध नल कनेक्शन होने के बाद भी अवैध कनेक्शनधारी बार बार झूठी सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करते थे हरदा नगर में विगत दिनों में हजारों अवैध नल कनेक्शनों की निरंतर जांच-पड़ताल कर निर्धारित शुल्क जल शाखा में जमा करवा कर वैध किया गया जिससे नगरपालिका परिषद को एक ओर मासिक शुल्क मिलेगा वही आमजन को जल प्रदाय में सुविधा भी मिलेगी इस कार्यवाही के दोरान मुख्यनगर पालिका आधिकारी कमलेश पटीदार,उपयंत्री हरिओम दोंगने, अनिल चंदेवा एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे अब आगे भी अवैध नल कनेक्शनधारियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
वार्ड क्रमांक 2 में अवैध रूप से चल रहे नलों के कनेक्शनों को काटकर की गई कार्रवाई बार-बार मिल रही थी शिकायत
कमलेश पाटीदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा