पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देश पर यातायात पुलिस ने फटाके की आवाज निकलने वाली बुलेट मोटरसाइकिल का कटा चालन और साइलेंसर जप्त

 

 

मॉडिफाईड सायलेंसर से फटाके फोडने वाली बुलेटो पर की सख्त कार्यवाही

 

यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

 

हरदा/ जिला मुख्यालय पर शहर मे बुलेट के सायलेंसर को मॉडिफाईड कर तेज आवाज एवं फटाके की आवाज निकालने वाले चालकों के विरूद्ध शहर के वरिष्ठ जन एवं जन-प्रतिनिधियों से लगातार शिकायत मिल रही थी , जिन पर नकेल कसने के लिये पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत यातायात प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा अपने थाना यातायात के अधिकारी/कर्चमचारीयों की 06 टीम बनाकर शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया ,जिनके द्वारा शहर में चल रही 40 से अधिक बुलेटों को थाना यातायात लाया गया जिनके सायलेंसरों का साउण्ड लेवल मीटर मशीन से परिक्षण कराया गया , जिनमें से कुल 11 बुलेटों के सायलेंसर अमानक पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई एवं फटाके की आवाज निकालने वाले 06 सायलेंसर जप्त किये गये । थाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 37 चालकों पर चालान कर 14900 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया 

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि शहर में बुलेटों द्वारा फटाके की आवाज निकालते हुये शहर की गलियों से निकलने वाले चालकों के विरूद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी , जिनमें वृद्दजनों को अचानक से फटाके की आवाज आने पर मानसिक एवं अन्य शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । जिससे थाना यातायात को अभियान चालाने हेतु निर्देशित किया गया है, मॉडिफाईड सायलेंसर वाली बुलेटो के विरूद्ध अभियान सतत जारी रहेगी ।

 

फोटो 01

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330