यातायात पुलिस द्वारा बसो पर की गई चालानी कार्यवाही

16 बसों में लगाया 10,000 रुपए का जुर्माना

 

हरदा/ शहर के मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ,गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में संचालित बसों की चेकिंग की गई जिसमें के दस्तावेज रजिस्ट्रेशन ,फिटनेस, परमिट ,बीमा ,पीयूसी, चेक किए गए साथ ही बस में सुरक्षा उपकरण जैसे फर्स्ट एड बॉक्स अग्निशमन यंत्र और इमरजेंसी डोर भी चेक किए । साथ ही बस चालकों द्वारा नियमित वर्दी धारण न किये जाने पर भी कार्यवाही की गई । बसों में दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर थाना यातायात लाकर खड़ी कर चालानी कार्यवाही की गई ।50 से अधिक बसों की चैकिंग की गई l बसों की चेकिंग के दौरान 16 बसों पर 10,000 रूपए के चालान किये गये । यातायात प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा बताया गया की शहर से संचालित होने वाली सभी बसों के दस्तावेज चैक किये जायेंगे । तथा दस्तावेजों एवं बसों में सुरक्षा उपकरणों में कमी पाये जाने पर चालनी कार्यवाही की जावेगी । उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी संदीप सुनेश , सउनि बसंत चौधरी, प्र.आर. महेश, आर. नीरज, विमल,ललित शामिल रहे ।

 

---------

 

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330