शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल विद्यार्थियों को यातायात नियमों पढ़ाया पाठ और दी जानकारी

 

हरदा / शहर के शासकीय स्कूलों में जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा के 450 छात्र को यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई । यातायात प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात नियमो जानकारी देते हुये बताया कि बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन एवं बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन नही चलाना चहिए साथ छात्र छात्राओं को बिना ड्रायविंग लायसेंस के कोई भी वाहन नही चलाने की समझाईश दी गई तथा बताया सर्वप्रथम आप ड्रायविंग लायसेंस बनवाये । अन्य यातायात नियमों की जानकारी देते हुये छात्र छात्राओं से अपील की गई की आप अपने परिजनों को जो वाहन चलाते है उन्हे ये नियम जरूर बताये 

थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही "गुड सेमेरिटन" योजाना की भी जानकारी दी l भारत सरकार के सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुड सेमरिन योजना चलाई जा रही है ,जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचा कर 5000/- रूपये की राशि ईनाम स्वरूप ली जा सकती है । लोगों से अपील भी किया की एक्सीडेंट मे धायल व्यक्ति को अगर पहले एक घण्टे जिसे "गोल्डन ओवर" कहते है अगर हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है तो धायल व्यक्ति की जान बचा सकते है lजागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी संदीप सुनेश , प्र.आर. महेश शर्मा ,आर ललित , विद्यालय से प्राचार्य जे.पी प्रजापति, शिक्षक भाटी जी , श्याम सुन्दर नेगी एवं अन्य शिक्षक अन्य उपस्थित रहे ।

-------------

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330