शहर मुस्लिम कमेटी ने विधायक प्रतिनिधियों का सम्मान किया और विधायक का आभार व्यक्त किया ।

 

 

खिरकीया /शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद शहर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी लियाकत खान ने अपने निवास पर विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मुस्लिम समाज से असलम पठान को शासकीय विष्णु राजोरिया कालेज एवम शासकीय अस्पताल में बलदार खान को प्रतिनिधित्व का अवसर देकर मुस्लिम समाज को अवसर दिया पूरी मुस्लिम समाज विधायक का आभार व्यक्त करती है इस अवसर पर शहर मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी द्वारा मुस्लिम समाज के युवाओं को अपना प्रतिनिधि बनाया मैं पूरी कमेटी की ओर से विधायकजी का आभार व्यक्त करता हूं इस दौरान भिक्कू पटेल ,हाजी रफीक खान,हाजी लतीफ खान,हाजी रुस्तम पटेल मजीद मंसूरी,रियाज मंसूरी,नियाज़ बेग, कम्मू सांखला,हाजी समीद खान जावेद खान निजाम सांखला,अकील चौहान,इमरान खान, सिद्दिक खान वसीम खान नसीरा पटेल मेहबूब खान अकरम खान उपस्थित थे

 

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330