नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा द्वारा पी .आई.सी. बैठक में मन मने रवैया और कार्यशाली को लेकर सदस्यों ने किया विरोध बैठक की निरस्त

 

उपाध्यक्ष और कुछ पार्षदों के मंसूबे अविश्वास प्रस्ताव के कभी नहीं होंगे पूरे संगठन और जनता मेरे साथ और पी. आई.सी.का होगा जल्द पुनर्गठन

 

 

खिरकिया/ नगर परिषद के गठन को लेकर लगभग 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और नगरीय विकास की प्रथम बैठक मैं कई विकास के प्रस्ताव लिए गए थे जिसको लेकर कुछ प्रस्ताव आज तक वार्डों में नहीं हुए हैं साथ ही बैठक में कई विकास के निर्णय लिए गए जो पूर्ण नहीं हुए वही नगर परिषद सभा कक्षा में पी आई सी की बैठक में परिषद के सदस्यों ने नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा की कार्य शैली को लेकर विरोध स्वर देखने को मिले जहां पी आई सी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बैठक में हमें नगरी क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव की जानकारी नहीं होती है और परिषद अध्यक्ष अपने मनमाने ढंग से प्रस्ताव पास करते हैं और निर्माण सामग्री सहित मुरूम एवं अन्य प्रकार की दरो को लेकर स्वीकृति तो ली जाती है पर उनकी राशि हमें नहीं बताई जाती है लगभग 2 वर्षों से ऐसा ही रवैया चला आ रहा है जिसको लेकर पी. आई.सी की बैठक का आज विरोध बैठक की स्थगित किया गया है और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा से नगर परिषद अध्यक्ष के मनमाने रवैया को लेकर मुलाकात करेंगे और आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष विजयंत गौर , पार्षद नितिन गुप्ता, नेहा रविंद्र दुआ, सोनम पियूष सोनी, पार्षद उपस्थित थे

 

नगर में ये होना है विकास कार्य-

 

जबकि नगरी क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए पहले से ही फंड नहीं है पर कुछ योजनाओं से हमें विकास कार्य करने के लिए फंड मिल रहा है जिसमें 6 सीसी रोड अटल सरोवर तालाब गोमुख का जीणोद्धार होना है जिससे शहर में विकास कार्य दिखेगा जहां उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों द्वारा हमेशा अड़ंगा लगाया जाता है और हम बताएंगे कि 2 वर्षों में हमने कहां विकास कर दिए हैं या उन पार्षदों और उपाध्यक्ष के वार्ड में जाकर जनता से पूछेंगे और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनता को बताएंगे कि हमने क्या विकास कार्य किए हैं साथ ही 13 अगस्त 2024 को परिषद को 2 वर्ष पूर्ण होने पर 2 वर्षों के विकास कार्यों की जानकारी नगर की जनता को दी जाएगी

 

 

 

 

इनका कहना

 

नगर परिषद को गठन हुए लगभग दो वर्ष हो चुके हैं और 2 वर्ष में परिषद की चार बैठक हुई है जो की चिंताजनक है हमेशा इनके द्वारा बैठक में डर स्वीकृत कराई जाती है पर डर किस चीज की स्वीकृत कराई जाती है यह जानकारी पार्षदों को नहीं बताई जाती है इसलिए हमारे द्वारा बैठक स्थगित की गई है और साथ ही हम हमेशा नगरी क्षेत्र में विकास कार्य को प्राथमिकता देते हैं

 

विजयंत गौर उपाध्यक्ष नगर परिषद खिरकिया

 

नगर परिषद की बैठकों में हमेशा सभी वार्डों के विकास कार्य को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाते हैं पर हमेशा उपाध्यक्ष और कुछ पार्षदों द्वारा वार्डों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विरोध किया जाता है जहां तक पी.आई.सी की बैठक की बात है तो दो बार इसी तरह बैठक का विरोध कर विकास कार्य को अवरुद्ध किया है साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण विकास कार्य और बैठकें नहीं हुई थी और जब विकास की बात आती है तो यह लोग विकास में व्यवधान उत्पन्न करते हैं और बैठक स्थगित करते हैं

अगर ऐसा ही रवैया रहा तो पी.आई .सी पुनर्गठन बहुत जल्दी होगा साथ ही उपाध्यक्ष और कुछ पार्षदों के मंसूबे आविश्वास प्रस्ताव के कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि पार्टी संगठन और जनता मेरे साथ है

 

इंद्रजीत खनूजा नगर परिषद अध्यक्ष खिरकिया

 

 

कुछ पार्षदों की सहमति नही होने के कारण बैठक सोमवार

को होगी क्योंकि कुछ पार्षदों के विकास कार्यों के मुद्दे को लेकर कुछ बातें रहे गई है

 

अकबर शेख नगर परिषद सीएमओ खिरकिया

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330