पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि नदी पोखर पिकनिक स्पॉट जैसे स्थानों पर नहाने के लिए ना जाए क्योंकि वर्षा ऋतु में जल भराव की स्थिति ज्यादा रहती है दुर्घटना से रहे सावधान

 

हरदा पुलिस की जनसामान्य से अपील

 

पुलिस अधीक्षक हरदा  अभिनव चौकसे ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें ।  

साथ ही नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें। 

पुलिस अधीक्षक हरदा श्री चौकसे ने जिले के समस्त एससडीओपी, थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगाह रखें ओर लगातार बारिश के मद्देनजर पुल, रपटा पर पानी होने की स्थिति में दो पहिया, चार पहिया जीप,कार, बसों को रपटा पार करने से रोकें, तथा संभावित रपटों पर बोर्ड एवम् स्टॉपर लगाएँ।

 

कृपया हरदा पुलिस को सहयोग करे । 

जनहित में जारी

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330