एस आर वेयरहाउस उपार्जन केन्द्र समिति खुदिया मे एक किसान से मूंग ट्राली पास करने के नाम 50 हजार खाते में डलवाये किसान ने की शिकायत

एस आर वेयरहाउस उपार्जन केन्द्र समिति खुदिया मे एक किसान से मूंग ट्राली पास करने के नाम 50 हजार खाते में डलवाये किसान ने की शिकायत
सुल्तानपुर वेयरहाउस के प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा 250 क्विंटल अमानक मूंग बनाया पंचनामा सर्वेयर लापता
हरदा/ जिले के सिराली तहसील के आदिवासी ग्राम खुदिया में एस आर वेयरहाउस में खुदिया समिति द्वारा मूंग खरीदी की जा रही है जहां एक मामला सामने आया है जिसमें किसान हबीब खान ने बताया है कि मूंग खरीदी उपार्जन केंद्र खुदिया में अपनी मूंग की उपज की ट्राली लेकर गया था जहाँ सर्वेयर ने मेरी ट्राली चेक की और उसे नान FAQ
( अमानक स्तर) की बताया और पहले तो मेरी ट्राली रिजेक्ट कर दी उसके बाद थोड़ी देर बाद मुझे ट्रॉली पास करने के नाम पर पैसे की मांग की जिसमें मेरे द्वारा पहले तो ₹10000 सर्वेयर को नगद दिए फिर ₹40000 खाते में डालें जिसके स्क्रीनशॉट मेरे पास हैं जिसकी शिकायत सुल्तानपुर के वेयरहाउस प्रबंधक नरेंद्र मंडलोई से की है और मेरे बयान भी दर्ज कराए गए हैं वही इस संबंध में जब समिति प्रबंधक खुदिया शंकर लाल मालवीय से बात की तो उनका कहना था कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और सर्वेयर नया आया था जिसकी जानकरी भी नही है जब सर्व की नियुक्ति की जाती है तो उसकी नियुक्ति पत्र उस उपाजन केंद्र पर भेजा जाता है जिसके बाद सर्वेयर को रखा जाता है समिति प्रबंधक की लापरवाही के कारण किस को या भुगतना पड़ा है वही उपार्जन केंद्र पर उसे समिति प्रबंधक या उसे समिति की जवाबदारी होती है पर अभी तक किसी प्रकार की जांच या कार्रवाई नहीं की है साथ ही समिति प्रबंधक का कहना है कि इस संबंध में मुझे किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है और आज दिनांक तक लगभग 15000 क्विंटल मूंग खरीदी की जा चुकी है वहीं मूंग खरीदी केदो पर किसानों की की उपज को अमानक बढ़कर अवैध वसूली करने का काम जारी है कब तक किस इसी तरह लुटा रहेगा आखिर इसका जिम्मेदार है कौन बताया जाता है कि एस आर वेयरहाउस पर अभी भी दो से तीन ट्रालियां खड़ी हैं
निरीक्षण के दौरान मामला आया सामने-
26 तारीख को शाम को जब मैंने वेयरहाउस का निरीक्षण किया तो पहले पांच किसानों का पांच ट्राली मूंग FAQ बताकर उसे वेयरहाउस में खाली कर दिया गया और बोरियों में भर दिया गया उसके बाद दूसरे सर्वेयर ने उसे नान FAQ( अमानक) बताया जहां शाखा प्रबंधक सुल्तानपुर में एक पंचनामा बनाया जिसमें एस आर वेयर हाउस में तुलाई गई जिस सर्वेयर की ID से अमानक मूंग उसकी जवाबदारी होगी यह पंचनामे लिखा गया है इस दोरान समिति प्रबंधक शंकर लाल मालवीय, राहुल शुक्ला गोदाम प्रभारी, शाखा प्रबंधक वेयरहाउस सुल्तानपुर में हस्ताक्षर किए जहां पूरी कारवायिका मौके पर पंचनामा बनाया गया है
इनका कहना
इस संबंध में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है की कौन से किसान से सर्वेयर ने पैसे लिए हैं वेयरहाउस प्रबंधक ने अमानक मूंग को लेकर पंचनामा बनाया है जिसकी जानकारी मुझे है
शंकर लाल मालवीय शाखा प्रबंधक खुदिया
27 जुलाई को मेरे द्वारा मुंग उपार्जन केंद्र एस आर वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया था जिसमें 26 जुलाई को लगभग पांच ट्राली मूंग 250 क्विंटल सरकारी बोरियों में वेयरहाउस के अंदर भरा हुआ था जिसमें यह मूंग खरीदी 26 जुलाई को उस सर्वेयर ने खरीदी थी जिसका मोबाइल बंद है वही उसके द्वारा एक किसान से ₹10000 नगद ₹40000 उसके खाते में डलवाए हैं जिसका स्क्रीनशॉट किसान ने पंचनामे के साथ दिया है
नरेंद्र मंडलोई( MPWLC) शाखा प्रबंधक सुल्तानपुर
सर्वेयर द्वारा मूंग उपार्जन केन्द्र एस आर वेयर हाउस पर किसान से पैसे लेने की बात सामने आई है संबंधित एजेंसी को सर्वेयर पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा
योगेश मालवीय डी एम ओ हरदा