कलेक्टर ने अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया

 

   हरदा / कलेक्टर आदित्य सिंह ने रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ खिरकिया क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पहटकला और रोलगांव में पुलिया से वर्षा के पानी के ओवरफ्लो के कारण उत्पन्न स्थिति को देखा और होमगार्ड, राजस्व तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पुल पुलियों के दोनों और बेरीकेटिंग करवाई जाए और वहां पर चौकीदार तैनात किए जाएं ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। इस दौरान एसडीएम खिरकिया संजीव नागू तथा होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन भी मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330