कांग्रेस ने पेश किए भ्रष्टाचार के सबूत भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष अपनी बात पर अटल कहा आरोप सिद्ध होने के बाद ही दूंगी इस्तीफा

कांग्रेस ने पेश किए भ्रष्टाचार के सबूत भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष अपनी बात पर अटल कहा आरोप सिद्ध होने के बाद ही दूंगी इस्तीफा
भाजपा शासित नगर पालिका परिषद मैं मठ पंप खरीदी को लेकर भाजपा के पार्षदों ने कलेक्टर को शिकायत
हरदा/ - भाजपा शासित नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा शासन काल में हुए भ्रष्टाचार के पुलिंदे रखें जहां नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष अमर लोचलानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी इस दौरान बताया कि नगर पालिका में व्याप्त भृष्टाचार के आरोप लगाने पर भाजपा की अध्यक्ष ने सबूत मांगे थे आरोप सिद्ध होने पर स्तीफा देने की बात की थी आज कांग्रेस ने सबूत पेश कर इस्तीफे की मांग की वही नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है ये सिर्फ आरोप है जिस दिन आरोप सिद्ध हो जाएगा में स्वयं इस्तीफा दे दूंगी जहाँ नगर पालिका पर नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष अमर रोचलानी एव कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने ने लिखित शिकायत कलेक्टर को की थी कि नगर पालिका परिषद हरदा में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है जिसपर कलेक्टर ने एस डी एम की अध्यक्षता में एक जाँच समिति बनाई थी जाँच समिति ने भी मडपम्प खरीदी केमिकल खरीदी एवं अन्य मामलों में भ्र्ष्टाचार होना पाया अब कांग्रेस इसी आधार पर हरदा नगर पालिका अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की है अगर जिला प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नही की जाती है कांग्रेसी पार्षद ओर कांग्रेस जन सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगे कांग्रेसियो का कहना है BJP कहती है कि कांग्रेस झूठे आरोप लगती है अब तो BJP के पार्षदों ने भी शिकायत की है कि नगर पालिका परिषद में लाखों का भ्रष्टाचार हो रहा है एक और जहां भाजपा पार्षद अनीता अशोक राठौड़ ने बताया कि मैं दो से तीन बार से एक ही वार्ड से पार्षद हु ओर भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत हमारी पार्टी का संकल्प है ओर मेने जनहित में शिकायत की है जिसकी जांच होनी चाहिए ओर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए में हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ हु ओर हमेशा रहूंगी जहाँ एक और भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कॉमेडीया ने कहा की ये कोई नई बात नही है कांग्रेस का काम है आरोप लगाना वह तो लगती रहेगी मुझपर कोई आरोप सिद्ध नही हुआ है न तो नगरीय प्रसाशन से ओर न ही किसी ओर पक्ष से मै अपनी बात पर आज भी अडिग हूँ जिस दिन भी मुझपर कोई भी आरोप सिद्ध होगा में स्वयं इस्तीफा दे दूंगी वही BJP पार्षदों पर भी कहा हमारी पार्टी के जो पार्षद शिकायत कर रहे है उन्हें पूर्व परिषद में कुछ हिस्सा मिलता होगा तो वे मुझसे भी उम्मीद करते होंगे लेकिन में न तो भ्रष्टाचार करती हूं और नाही करने दूंगी इसलिए वे शिकायत कर रहे है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस अमर लोचलानी ने भाजपा शासित नगर पालिका परिषद में अन्य सामग्रियों को लेकर भ्रष्टाचार करने के सबूत किया पेश जिसमें
( 1) बिजली सामग्री
(2) साफ सफाई सामग्री की अधिक दरे
(3) जेसीबी किराय पर
(4) डीजल खरीदी
(5) मट पंप खरीदी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल सहित नेता प्रतिपक्ष अमरलोचलानी पार्षद, और समस्त काग्रेस पार्षद आहत खान, सुप्रिया पटेल, शिवरति गीते, बाविता सोनकर, अक्षय उर्पित, संजय दशोरे, मुकेश पराशर जेबुन् मुन्ना पटेल, प्रीति धर्मेंद्र चौहान सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे