वनरक्षक पर दर्ज FIR खत्म करने DFO को सौपा ज्ञापन

हरदा- वनरक्षक पर दर्ज प्रथमिकी का खात्मा एवं मामला खारिज करने के लिए जिले के वन विभाग के सभी कर्मचारियों ने हरदा DFO को ज्ञापन सौपा ओर चेतावनी दी 5 दिवसों में मांग पूरी नहीं हुई तो उच्च न्यायालय जाएंगे एवं सामूहिक हड़ताल करेंगे ।
बीते दिनों हरदा वनमंडल की झिरपुरा बीट के वनग्राम आंबा में एक आदिवासी महिला द्वारा वनरक्षक रामस्वरूप मल्हारे की पिटाई की गई थी । जिसकी शिकायत रहटगांव थाने में दर्ज कराई गई थी , लेकिन बाद में आदिवासी महिला द्वारा भी वनरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था । अब वनकर्मियों का कहना है कि 19 अगस्त को वनरक्षक रामस्वरूल मल्हारे अपने सहकर्मियों के साथ रूटीन गस्ती पर जा रहे थे तभी आंबा गॉंव के पास रामकली बाई अतिक्रमण करने के लिए पेड़ पौधों को काट रही थी, जिसे वनरक्षक ने रोका और उसे समझाया की ये गैरकानूनी है लेकिन रामकली ने वनरक्षक को गालियां देकर पीटना शुरू कर दिया । जिसकी शिकायत 19 तारीख को ही कर दी गई थी लेकिन कुछ आदिवासी संगठनों के दबाव के चलते 2 दिन बाद पुलिस ने वनरक्षक पर भी झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया , जबकि किसी भी वनाधिकारी पर बिना ज्यूडिशियल जांच के प्रकरण दर्ज नही किया जा सकता ।वनकर्मियो ने मांग है कि वनरक्षक पर दर्ज झूठा मामला खत्म किया जाए अन्यथा हम उच्च न्यायालय जाने को विवश होंगे तथा सामूहिक हड़ताल भी कर सकते है ।