ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के मामले में सायबर क्राईम ब्रांच ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रोफिट का झांसा देकर करते थे ठगी

• ऑनलाइन जॉब देने के लिए टेलीग्राम पर बनाते है ग्रुप
• फेक बेबसाइट की लिंक भेज कर खुलाया जाता था डीमेट अकाउण्ट
• अधिक राशि निकालने पर क्रेडिट स्कोर कम होना बताकर रोका जाता था विड्राल
• क्रेडिट स्कोर बढाने के लिए कराए जाते थे बडी राशि के टास्क
• आरोपी द्वारा पैसे लेकर सायबर ठगो को बेचे गये खाते
भोपाल। पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त(ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा जॉब फ्रॉड (टास्क कम्पलीट करने पर) का झांसा देकर रूपये ऐंठने वाले 04 आरोपियों को मंदसौर, उज्जैन एवं देवास से सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम:- आवेदक अरूण प्रकाश चौधरी निवासी- नेहरु नगर भोपाल के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिनांक-07/10/2024 को सायबर क्राइम भोपाल मे प्रस्तुत किया गया दिया गया जिसके अनुसार फरियादी के पास ऑनलाइन जॉब कराने के नाम पर अज्ञात मोबाइल नम्बरों से फोन आया। जिसमें घर बैठे टॉस्क कम्पलीट कर रुपये कमाने का लालच देकर आवेदक से कुल 16,70,050/- रुपये धोखाधडीपूर्वक खातो मे प्राप्त किये गये ।
तरीका वारदात:- आरोपीगण द्वारा घर बैठे ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर व्हाट्सएप के माध्यम एक लिंक शेयर कर टेलीग्राम चैनल मे ज्वाइन कराया जाता है एवं टेलीग्राम चैनल में फेक बेबसाइट की लिंक भेज कर डी मेट खाता खुलाया जाता । ऑनलाइन जॉब में टास्क कम्पलीट करने पर प्रॉफिट दिलाने के नाम पर मोटी रकम कमाने का लालच दिया जाता था तथा डीमेट अकाउण्ट से बडी राशि विड्राल करने पर क्रेडिट स्कोर कम होना बता कर विड्राल दिया रोका जाता था । विड्राल क्रेडिट स्कोर बढाने के लिए अधिक राशि के टास्क देकर मोटी रकम जमा कराई जाती थी । इस प्रकार घटना को अंजाम दिया जाता था।
पुलिस कार्यवाही:- अपराध क्र.-204/24 धारा-319(2), 318(4) BNS की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई टास्क जॉब कम्पलीट कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 04 आरोपियों को मंदसौर, उज्जैन एंव देवास से सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल से गिरफ्तार किया गया । एंव घटना मे प्रयुक्त 02 मोबईल फोन 03 सिम ,व फर्जी खाते की 01 चैक बुक व 01 एटीएम कार्ड जप्त किया गया ।
पुलिस टीम:- उनि अंकित नायक, स.उ.नि. चिन्ना राव, प्र.आ. आदित्य साहू, आर.3117 आशीष मिश्रा, आर.4088 सूरज पारा, आर.-3718 बिजेन्द्र जाट, आर.-4020 प्रताप, आर.-3572 जितेन्द्र मेहरा, आर.-4112 सुनील सिलावट, आर.-3478 जितेन्द्र आर्य, आर.-741 गुंजन शर्मा, आर.-3976 विकास कुमार ।
अपराध में शामिल आरोपियों के नाम
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1. कुलदीप मेघवाल पुत्र शंभू लाल उम्र-20 साल निवासी-ग्राम चंद्रपुरा, तहसील- मल्हारगढ, जिला-मंदसौर म.प्र.। आठवी अपराध मे प्रयुक्त खाते को किराये पर बेचना l
2. लाल सिंह पिता सीताराम उम्र-31 साल, निवासी-ग्राम-चिरडी, पोस्ट-रुपाखेडी, जिला-उज्जैन म.प्र.। तीसरी अपराध मे प्रयुक्त खाते को किराये पर बेचना l
3. नितेश चौहान पिता मणीशंकर उम्र-26 साल, निवासी-ग्राम बहादुरखेडा, जिल-उज्जैन म.प्र.। ग्रेजुएट अपने आस पास के ग्रामीण लोगों के खाते खुलवाकर कमीशन पर बेचना
4. रोहित जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल उम्र-22 साल, निवासी-म.न.-115, ग्राम-साबेर, जिला-देवास म.प्र.। एलएलबी (अध्य्यनरत) खरीदे हुए खातों का उपयोग (ठगी से प्राप्त राशि) क्रप्टोकरेंसी खरीदना l