MI vs SRH: वानखेड़े में आज होगी रोमांचक भिड़ंत, जानिए पिछली टक्करों का हाल
MI vs SRH: IPL 2025 का 33वां मुकाबला आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है और आज होने वाले मैच में किस टीम के जीतने की संभावना अधिक है. लगातार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया है, टीम इस जीत को बरक़रार रखना चाहेगी. हार्दिक पांड्या एंड टीम के लिए भी पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे. लेकिन आखिरी मुकाबले में उसने दिल्ली को दिल्ली में हराया. दोनों टीमों का मनोबल बड़ा है लेकिन आज किसी एक टीम को वापस से हार झेलनी पड़ेगी.
आज मुंबई में कैसा रहेगा मौसम
आज मुंबई का मौसम मैच के लिहाज से बेहतर रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, तापमान भी 28'C तक रहेगा. नमी 77% और हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी.
अंक तालिका में MI और SRH
मुंबई इंडियंस ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. 4 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. अगर टीम आज बड़े अंतर से नहीं जीतती तो अंक तालिका में उसका स्थान यही बना रहेगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैचों में 2 जीते हैं, उसके भी 4 अंक हैं. पैट कमिंस की अगुआई वाली ये टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. अगर आज हैदराबाद जीती तो वह 9वें से 7वें स्थान पर आ जाएगी.
MI vs SRH हेड टू हेड
मुंबई और हैदराबाद के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 13 और हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. SRH के खिलाफ MI का सबसे बड़ा स्कोर 246 का है और MI के खिलाफ SRH का सबसे बड़ा स्कोर 277 रनों का है.
आज कौन सी टीम जीतेगी मैच?
वानखेड़े मुंबई का होम ग्राउंड है, यहां खेले गए 2 मैचों में एक मुंबई ने जीता और एक हारा है. हैदराबाद के लिए अच्छी बात ये हैं कि ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए मददगार है और यही हैदराबाद की स्ट्रेंथ भी है. जीत की संभावना के बारे में बात करें तो प्रीडिक्शन है कि आज हैदराबाद के जीतने की संभावना अधिक है. मुंबई और हैदराबाद के बीच आज होने वाला मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.